दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हमें एक-दूसरे से असहमति जताने के शालीन तरीके सीखने चाहिए : जगदीप धनखड़ - sanmay bandyopadhyay arrested

पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रवक्ता की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान का उपहार है. राज्यपाल का तृणमूल कांग्रेस सरकार के साथ जादवपुर विश्वविद्यालय विवाद से है. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो

By

Published : Oct 21, 2019, 10:14 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान का सुनहरा उपहार है. इसके प्रति किसी भी तरह की असहिष्णुता देश के लोकतांत्रिक तानेबाने को नष्ट कर सकती है.

धनखड़ की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रवक्ता सनमय बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद आई है. तृणमूल कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सोशल मीडिया पर कथित रूप से आलोचना करने के बाद बंदोपाध्याय के खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी.

राज्यपाल का तृणमूल कांग्रेस सरकार के साथ उस वक्त से टकराव चल रहा है, जब उन्होंने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को जादवपुर विश्वविद्यालय के आंदोलनकारी छात्रों के घेराव से 'बचाया' था. राज्यपाल ने किसी भी मुद्दे पर असहमति के लिए 'शिष्ट तरीके' अपनाने की अपील की.

राज्यपाल ने किसी का नाम लिये बिना ट्वीट किया, 'अपने विचारों की अभिव्यक्ति संविधान का एक सुनहरा उपहार है और किसी भी रूप में इसकी असहिष्णुता लोकतंत्र के लिए विनाशकारी है. हम एक-दूसरे से असहमति जताने के सभ्य तरीके सीखें. संगठित ढांचा वाले तंत्र द्वारा असहिष्णुता बहुत ही चिंताजनक है.'

पढ़ें-पश्चिम बंगाल में कालका मेल के दो डब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि धनखड़ की हर टिप्पणी पर जवाब देने की जरूरत नहीं है. वहीं विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल पर राज्यपाल के पद का उचित सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया.

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुनियोजित तरीके से धनखड़ को निशाना बना रही है और उन्हें घेरने का प्रयास कर रही है लेकिन सफलता नहीं मिलेगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्यपाल पद का उचित सम्मान करने में नाकाम रही है .

हालांकि, उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में विभिन्न मुद्दों पर धनखड़ और राज्य के मंत्रियों के बीच टकराव अनुचित और बचकाना प्रतीत होता है.

बृहस्पतिवार को बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी से बंगाल के सभी प्रमुख विपक्षी दलों में आक्रोश उत्पन्न हो गया. भाजपा के कुछ नेता उनके साथ एकजुटता जाहिर करने के लिये शनिवार को उनके आवास पर गये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details