कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य सरकार की कोविड-19 महामारी से निपटने के तरीकों की आलोचना की. इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फटकार भी लगाई है.
इस बारे में राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि मैं ममता बनर्जी से अपील करता हूं कि वह कोरोना महामारी में सेवा कर रहे लोगों पर बोझ डालना बंद करें. हम अभी गहरे संकट में हैं. हमें केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस महामारी से लड़ना होगा.
गौरतलब है कि इसके पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन प्रोटोकॉल पर सवाल उठाए थे.
विपक्षी दलों ने ममता पर राज्य में कोरोना परीक्षण और लॉकडाउन प्रोटोकॉल को न बनाए रखने का आरोप लगया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य में अपनी टीम भेजी.
राज्यपाल ने कहा कि ममता को राज्य के लोगों का ख्याल रखना होगा. आईएमसीटी ने इस गंभीर स्थिति का अध्ययन किया गया है. राज्यपाल या केंद्र सरकार के खिलाफ राजनीति करने का ये सही समय नहीं है.