कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को सुनील कुमार गुप्ता को राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया. वह सतीश कुमार तिवारी का स्थान लेंगे, जो 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
सरकारी आदेश में कहा गया है कि एस ए बाबा को राज्य मूल्यांकन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि ओंकार सिंह मीणा को कृषि विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. कई अन्य तबादले भी किये गये हैं.
जॉयोशी दासगुप्ता (Joyoshi Dasgupta) प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के रूप में तैनात थे. जबकि हुगली के जिला मजिस्ट्रेट वाई रत्नाकर राव स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव के रूप में तैनात थे.
हुगली में जिला मजिस्ट्रेट जॉयोशी की जगह दीपा प्रिया पी लेंगी.