दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल सरकार ने 11 आईपीएस अधिकारियों को फिर से किया बहाल - Model Code of Conduct remove

चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता हटाने के साथ ही पश्चि बंगाल की की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को राजीव कुमार सहित भारतीय पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों को उनके पुराने पदों पर बहाल कर दिया गया है.

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

By

Published : May 27, 2019, 8:52 AM IST

कोलकाता: चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता हटाने के साथ ही पश्चि बंगाल की की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को राजीव कुमार सहित भारतीय पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों को उनके पुराने पदों पर बहाल कर दिया गया है.

राजीव कुमार (फाइल फोटो)

बता दें कि चुनाव आयोग ने कुमार को पश्चिम बंगाल सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक के पद से हटा दिया था. उन्हें राज्य के गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर इस पद पर बहाल कर दिया गया है.

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कोलकाता पुलिस आयुक्त बनाये गये राजेश कुमार को भी अगले नियुक्ति आदेश के लिए इंतजार करने को कहा गया है.

पढ़ें-दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर छीने जाएं अधिकार : बाबा रामदेव

इलके अलावा अन्य अधिकारियों को भी उनके पूर्व पद पर बहाली के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details