कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर लॉकडाउन स्थिति का आकंलन करने के लिए राज्य में आने वाली केंद्रीय टीमों को सहयोग देने का आश्वासन दिया है.
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने केंद्रीय गृह सचिव से कहा है कि यह सच नहीं है कि केंद्रीय टीमों को पश्चिम बंगाल सरकार ने कोई सहयोग नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि IMCT टीम हमारे साथ परामर्श के बिना आई थी और इसलिए, टीम को कोई सहायता नहीं दी जा सकी और न ही टीम ने हमसे कोई मदद मांगी.