कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से राज्य में पहले ही हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है, लेकिन उन्हें इस पर गर्व है कि उनकी सरकार इसके बावजूद कर्मचारियों को समय पर वेतन देने में सफल रही है.
लॉकडाउन के कारण पश्चिम बंगाल में हजारों करोड़ का नुकसान हुआ : ममता
ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, क्या आपको पता है कि लॉकडाउन के इन कुछ ही दिनों में हमें कितना नुकसान हुआ है. हमारी कोई कमाई नहीं है, बल्कि केवल खर्च हो रही है.
ममता बनर्जी
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दो महीने की अवधि के लिए सामाजिक पेंशन के तौर पर 35,10,200 रुपये की राशि वितरित की है. बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, क्या आपको पता है कि लॉकडाउन के इन कुछ ही दिनों में हमें कितना नुकसान हुआ है. हमारी कोई कमाई नहीं है, बल्कि केवल खर्च हो रही है.
Last Updated : Apr 4, 2020, 9:27 AM IST