कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि जब वह उत्तर 24 परगना के एक स्टॉल पर चाय पीने गए थे, तभी उन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया. उन्होंने कहा कि मेरे वाहन को नुकसान पहुंचाया गया और सुरक्षाकर्मियों को भी पीटा गया.
घोष ने कहा कि मुझे नहीं पता कि टीएमसी की क्या समस्या है. आपको बता दें कि इससे पहले भी भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर कई बार हमले किए गए हैं.