दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का 'मौन' मार्च, राज्यपाल बोले- गंभीर है स्थिति - West Bengal BJP president Dilip Ghosh

पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखढ़ ने सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने ताजा हालात को भयावह बताते हुए कहा है कि यहां अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन हैं. बता दें कि भाजपा गुरुवार को नवान्न चलो रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर ममता सरकार और प्रदेश की पुलिस पर पहले से ही सवाल खड़े कर रही है. ऐसे में राज्यपाल धनखड़ की टिप्पणी अहम है.

राज्यपाल धनखड़
राज्यपाल धनखड़

By

Published : Oct 9, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 8:33 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि प्रदेश में अल-कायदा जैसै आतंकी संगठन मौजूद हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं. उन्होंने कहा है कि 6 लोगों को को गिरफ्तार किया गया है. 3 अन्य जगहों से गिरफ्तार लोग भी इसी इलाके के हैं. राज्यपाल ने कहा कि पुलिस और राज्य की संबंधित एजेंसी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होना, बहुत ही गंभीर मामला है.

पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ कोलकाता में कैंडललाइट मार्च निकाला. पार्टी कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर हत्या के मामले में भाजपा कार्यकर्ता सरकार और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया.

प. बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का 'मौन' मार्च

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट में सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ 'आपत्तिजनक' टिप्प्णी की है. उन्होंने महामारी के नियमों के उल्लंघन का हवाला दिए जाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट

इससे पहले पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, सांसद लॉकेट चटर्जी, अर्जुन सिंह, राकेश सिंह, भाजपा नेताओं- भारती घोष और जयप्रकाश मजुमदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन लोगों पर गैरकानूनी तरीके से एक स्थान पर जमा होने और कानून का उल्लंघन का आरोप है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि क्या एक ही राज्य में दो तरह के कानून हो सकते हैं. सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध करते हैं, तो उनके लिए अलग मापदंड अपनाए जाते हैं, जबकि विपक्ष विरोध करती है तो उसके साथ अलग तरह से पेश आया जाता है. यूपी में हुए रेप कांड का विरोध करने के लिए जब बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, तो उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया, मास्क भी नहीं लगाया था. खुद सीएम भी यूं ही सड़कों पर आ गईं थीं.

यह भी पढ़ें: बंगाल में बढ़ा बवाल, सड़क पर उतरी ममता-भाजपा की लड़ाई

इस पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि पुलिस तृणमूल कांग्रेस कैडर की तरह काम कर रही है. उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि सीएम ममता बनर्जी डरी हुई हैं और इसलिए पुलिस का इस्तेमाल अपने कैडर के रूप में कर रही हैं.

दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज मामले शर्मनाक हैं. एक लोकतंत्र इस तरह नहीं चलता. उन्होंने कहा कि हम कानूनी रूप से लड़ेंगे.

गौरतलब है कि गुरुवार को भाजपा ने ममता सरकार के खिलाफ नवान्न चलो रैली का आयोजन किया था. दरअसल, पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हालिया हिंसा के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ता और नेता राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नवान्न चलो के दौरान लाठीचार्ज से भड़की भाजपा- कहा प. बंगाल में राजनीतिक हिंसा सरकार प्रायोजित, पुलिस पर भरोसा नहीं

गुरुवार को कोलकाता में प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और बंगाल पुलिस में भिड़ंत हो गई. बीजेपी युवा मोर्चा ने नवान्न (राज्य सचिवालय) तक मार्च निकालने की तैयारी की थी. बड़ी संख्या में लोगों के सड़क पर आने और मामले को बिगड़ता देख पुलिस ने हाबड़ा ब्रिज और विद्यासागर सेतु को बंद कर दिया. इसके साथ ही जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दिए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जवाब में कोलकाता पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद भगदड़ मच गई.

Last Updated : Oct 9, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details