दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी ने पेश किया अंतरिम बजट, 'नेताजी बटालियन' के गठन की घोषणा - पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायकों का हंगामा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा में 2.99 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश किया. राज्य में चुनाव को देखते हुए सीएम ममता ने कुछ लोकलुभावन घोषणाएं कीं. ममता ने एलान किया कि कोलकाता पुलिस बल में 'नेताजी बटालियन' का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार डेढ़ करोड़ नई नौकरियों के सृजन की योजना बना रही है.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल

By

Published : Feb 5, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 8:06 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा में 2.99 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश किया और कई घोषणाएं कीं, जिनमें किसानों के लिए वार्षिक सहायता राशि बढ़ाना भी शामिल है.

अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष में कुछ महीने के लिए पेश अंतरिम बजट पर अगले दो दिनों तक चर्चा होगी और फिर यह सदन से पारित होगा.

विधानसभा सत्र के दौरान बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए अथक काम किया है, जबकि उन्हें केंद्र सरकार से आवश्यक सहयोग नहीं मिला है.

उन्होंने कहा, 'हमने एससी/एसटी समुदायों के लिए 20 लाख घर बनाने और कच्चे मकानों को पक्का करने का निर्णय किया है. परियोजना के लिए हम 1500 करोड़ रुपये का आवंटन कर रहे हैं. हमने सरकार से मान्यता प्राप्त गैर सहायता वाले मदरसों को भी मदद देने का निर्णय किया है और इसके लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.'

सीएम ममता ने कहा कि सरकार की 'कृषक बंधु' योजना के तहत किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए बजट को पांच हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर छह हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है.

चाय बागान क्षेत्रों में 100 नए स्कूल बनाने की घोषणा
उन्होंने कहा कि हम चाय बागान क्षेत्रों में 100 नए स्कूल बनवाएंगे. इसके अतिरिक्त एससी/एसटी इलाकों में अंग्रेजी माध्यम के 100 नए स्कूल बनेंगे. इसके लिए हमने 300 पैरा शिक्षकों की भर्ती करने की योजना बनाई है.

ममता ने कहा कि उनकी सरकार ने केंद्र सरकार की 'पीएम किसान सम्मान निधि' योजना को बंगाल में भी लागू करने पर सहमति जताई है.

निर्माण ढांचा को विकसित करने की जरूरत पर बल देते हुए बनर्जी ने कहा कि अगले पांच वर्षों में राज्य में 46 हजार किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कें बनाई जाएंगी.

ममता ने कहा कि उनकी सरकार बंगाल में डेढ़ करोड़ नई नौकरियों के सृजन की योजना बना रही है और इस पहल के तहत सरकारी कार्यालयों में रिक्तियों को भी भरा जाएगा.

बनर्जी ने कहा, 'हम इस वर्ष एक जनवरी से 30 जून तक मार्ग कर को भी माफ करने का प्रस्ताव करते हैं.'

न्यूटाउन में बनेंगे आजाद हिंद स्मारक
अस्थायी बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि के तौर पर राज्य स्तर पर योजना आयोग बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम हर जिले में जय हिंद भवन और न्यूटाउन में आजाद हिंद स्मारक बनवाएंगे.

सीएम ममता बनर्जी ने घोषणा की कि कोलकाता पुलिस बल में एक नई बटालियन का गठन किया जाएगा, जिसका नाम 'नेताजी बटालियन' होगा.

उन्होंने कहा कि 'दुआरे सरकार' शिविर वर्ष में दो बार लगाए जाएंगे, जहां लोग अपने नाम का पंजीकरण कराके राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.

भाजपा विधायकों का हंगामा
पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने अस्वस्थ होने की वजह से शुक्रवार को विधानसभा सत्र में हिस्सा नहीं लिया. सत्र के दौरान सदन में हंगामा बना रहा.

भाजपा विधायकों ने यह मांग करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समीप हंगामा किया कि अंतरिम बजट को मित्रा को पढ़ना चाहिए, न कि बनर्जी को. बाद में वे सदन से बाहर चले गए. वाम मोर्चा और कांग्रेस के विधायकों ने भी सत्र का बहिष्कार किया.

बजट सत्र पर दिलीप घोष की प्रतिक्रिया
वहीं, पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल के भाषण के बिना आयोजित किया जा रहा है. यह कैसे किया जा सकता है? उन्होंने कहा कि हमारा लोकतंत्र पिछले दरवाजे से सत्ता में बने रहने की अनुमति नहीं देता है.

Last Updated : Feb 5, 2021, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details