दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 : पश्चिम बंगाल और कश्मीर में लगाया गया लॉकडाउन - kashmir under complete lockdown

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने पश्चिम बंगाल में आज, शनिवार और बुधवार यानी 23, 25 और 29 जुलाई को लॉकडाउन करने की घोषणा की है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के नौ जिलों में 28 जुलाई तक लॉकडाउन करने की घोषणा की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

lockdown
लॉकडाउन

By

Published : Jul 23, 2020, 9:25 PM IST

कोलकाता/श्रीनगर : पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने आज, शनिवार और अगले बुधवार यानी 23, 25 और 29 जुलाई को लॉकडाउन करने की घोषणा की है. लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर राज्य सरकार की सोमवार को बैठक होगी, जिसमें इस पर निर्णय लिया जाएगा. इसके साथ ही कश्मीर के नौ जिलों में प्रशासन द्वारा 28 जुलाई तक संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है.

पश्चिम बंगाल और कश्मीर में लॉकडाउन

राज्य में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य की पूर्ण निगरानी के रूप में पुलिस ने हावड़ा ब्रिज पर यात्रियों की आईडी की जांच की. राज्य सरकार ने बताया कि यहां संक्रमण का सामुदायिक प्रसार शुरू हो गया है, जिसे रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन किया जाएगा. पुलिस भी लगातार गश्त है. ड्रोन की मदद से सड़कों पर नजर रखी जा रही है.

पढ़ें -मणिपुर में कल से 14 दिनों के लिए लॉकडाउन का एलान

इसी प्रकार कश्मीर में भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर प्रशासन ने कश्मीर प्रांत के दस में से नौ जिलों यानी बांदीपुरा जिले को छोड़कर सभी जिलों में लॉकडाउन लागू किया है.

समान सरकारी कर्मचारियों को इस अवधि के दौरान कार्यालयों में 30% उपस्थिति बनाए रखने के लिए कहा गया है. इसी के साथ प्रशासन ने अमरनाथ की यात्रा भी रद्द करने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details