नई दिल्ली :कांग्रेस ने कृषि संबंधी विधेयकों के खिलाफ शनिवार को सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत की. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से इससे जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सबको मिलकर आवाज उठानी चाहिए. कांग्रेस ने कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध में 'स्पीक अप फॉर फार्मर्स' अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने वीडियो जारी कर इन विधेयकों को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की.
मोदी जी, भारत की आवाज सुनो : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि किसानों की मांगें जायज हैं. मोदी जी, भारत की आवाज सुनो. राहुल गांधी ने अपने वीडियो में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पर लगातार हमला हो रहा है. पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और अब कोरोन के दौरान आपको कोई आर्थिक मदद नहीं दी जा रही है. तीन कृषि बिलों के जरिए आपको उद्योगपतियों का गुलाम बनाकर मारने की कोशिश है. हम आपके साथ एकजुटता से खड़े हैं और हम इन बिलों को कानून बनने से रोकेंगे. साथ में हम इसके खिलाफ लड़ेंगे. गांधी ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आपने बहुत बड़ी गलती की है, अगर किसान सड़क पर आ गए तो बहुत बड़ा नुकसान होगा. इन बिलों को तुरंत रोल-बैक करें और किसानों को एमएसपी की गारंटी दें.
एपीएमसी किसानों के लिए एक सुरक्षा : पी चिदंबरम