हैदराबाद : वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) ने अपने आगामी ग्लोबल टेक्नोलॉजी गवर्नेंस समिट से पहले बुधवार को अपनी प्रमुख ग्लोबल टेक्नोलॉजी गवर्नेंस रिपोर्ट प्रकाशित की. शिखर सम्मेलन 6-7 अप्रैल 2021 को जापान के टोक्यो में आयोजित किया जाएगा.
2020 और 2021 के लिए वैश्विक प्रौद्योगिकी शासन दृष्टिकोण
- इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 के परिणामस्वरूप होने वाले परिवर्तन और समाज, व्यवसायों व सरकारों पर इसके तकनीकी प्रभाव का अनुभव होगा.
- विश्व कोरोना महामारी से उबरने की कोशिश कर रहा है. इस दौर में चौथे औद्योगिक क्रांति की उभरती तकनीकों की अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
- कोरोना महामरी के बाद दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों को टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए हल करना चाहिए. जिनमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ब्लॉकचेन, इंटरनेट, गतिशीलता और ड्रोन शामिल हैं.
महामारी से निपटने में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
महामारी से उबरने के प्रयासों ने कार्य, सहयोग, वितरण और सेवा वितरण में नवाचारों को बढ़ावा दिया है. साथ ही ग्राहक व्यवहारों को भी बदला. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स ने ताइवान और चीन को संक्रमण के खतरे की भविष्यवाणी करने में मदद की.
चीन ने मानव संपर्क कम करने के लिए ड्रोन और रोबोट का इस्तेमाल किया. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अपने नागरिकों को बिना बाधा डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के लिए ब्लॉकचेन का उपयोग किया. संयुक्त राज्य अमेरिका स्वायत्त वाहनों का उपयोग नमूनों का परीक्षण करने के लिए कर रहा है.