बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी. श्रीरामुलु की बेटी की खर्चीली शादी का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. कुछ रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि इस शादी में 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
बता दें कि श्रीरामुलु की बेटी की शादी हैदराबाद के उद्योगपति रवि कुमार के साथ हो रही है. शादी का कार्यक्रम नौ दिनों तक चलेगा. समारोह गत 27 फरवरी को ही शुरू हो चुका है, जो 5 मार्च तक चलेगा. मुख्य विवाह समारोह का आयोजन पांच मार्च को ही होना है.
इस वीआईपी शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सहित एक लाख लोगों को आमंत्रित किया गया है. शादी की सजावट में स्वास्थ्यगत विषयों के साथ डिजाइन किया गया है, जिसमें हल्दी सहित अन्य औषधियुक्त सामग्रियों को दर्शाया गया है.
जानकारी के मुताबिक विवाह समारोह पांच मार्च को बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में सुबह 7 से 9 बजे तक होगा. इस मौके पर कर्नाटक के मंदिरों के आधार पर कई सेट बनाए जा रहे हैं. इनमें से एक हम्पी के विरुपाक्षा मंदिर पर भी आधारित होगा.