नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाइट को बृहस्पतिवार को हैक कर लिया गया और इस पर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में एक संदेश लगा दिया गया.इसके होम पेज को पूरी तरह से व्हाइट कर दिया गया है. जिसपर हैकर ने लिखा है, 'Hacked by Dark knight to support jamia students.. jai Hind!.'
बता दें कि करीब एक साल पहले भी जामिया की वेबसाइट हैक हुई थी. वहीं जब इस पूरे मामले को लेकर जामिया के पीआरओ अहमद अजीम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी वेबसाइट थर्ड पार्टी आईएनएस द्वारा संचालित की जाती है. जिसका सर्वर हैक कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि जानकारी मिलते ही वेबसाइट हैक होने की सूचना दे दी गई है और इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.
पढ़ें- CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, तीन की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल, इंटरनेट सेवा बैन