दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश-ओडिशा में भारी बारिश, कई राज्यों में मौसम विभाग की चेतावनी - ओडिशा बारिश

-Floodwater being released through 42 gates of Hirakud dam - maximum water holding capacity of 630 feet, while iThe water level at the reservoir is 626.08 feet - 8,08,581 Sluice of water enters the Hirakud Dam - 6,94,229 cusec of water is discharged through 42 gates.

RAIN
भारी बारिश का कहर

By

Published : Aug 29, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 1:04 PM IST

12:59 August 29

यमुना खतरे के निशान के बेहद करीब

यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है.

तेजी से बढ़ रहा जल स्तर
दिल्ली के ओल्ड यमुना ब्रिज में यमुना नदी का जल स्तर 204.26 मीटर था. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है.

दिल्ली में आज यानी शनिवार सुबह 8 बजे पुराने यमुना पुल पर जल स्तर 204.26 मीटर पहुंच गया. वहीं शुक्रवार को यह जलस्तर 204.30 दर्ज किया गया था. दिल्ली में यमुना का डेंजर मार्क 204.5 मीटर है.

12:57 August 29

यूपी के अलीगढ़ में भारी बारिश के कारण जलभराव

अलीगढ़ में भारी बारिश के बाद जलभराव

अलीगढ़ में बारिश के बाद जलभराव
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बारिश के बाद जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक स्थानीय ने बताया कि '1 घंटे की बारिश से ही अलीगढ़ में भारी जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. जिला सत्र न्यायालय में जलभराव के कारण लोगों को पानी में चलना पड़ रहा है. नगर निगम हमारी नहीं सुन रही.'

12:56 August 29

एमपी के तवा बांध के सभी 13 गेट खुले

तवा बांध के सभी 13 गेटों को आज तीस फीट खोला गया

तवा बांध के सभी 13 गेट को 30 फीट खोला गया
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है. तवा बांध के सभी 13 गेटों को पानी छोड़ने के लिए खोल दिया गया है.

होशंगाबाद के इटारसी में तवा बांध के सभी 13 गेटों को आज तीस फीट खोला गया, जिसमें 5,33,823 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

12:44 August 29

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के कारण सड़कों पर चली नाव

पश्चिम बंगाल के घटल क्षेत्र में जलभराव के चलते सड़कों पर चली नाव

मेदिनीपुर के घटल क्षेत्र में चल रही नाव
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घटल क्षेत्र में लोग नावों का उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि यह इलाका शिलाबती नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बह गया है.

12:08 August 29

यूपी के सहारनपुर का देवी मंदिर परिसर जलमग्न

सहारनपुर का सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर जलमग्न

पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर जलमग्न हो गया है, इसके अलावा वहां पानी के बहाव में बहती एक कार चपेट में आ गई.

12:03 August 29

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, कई मकान क्षतिग्रस्त

राजौरी में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त

जम्मू-कश्मीर के राजौरी ज़िले के थाना मंडी में पिछले 2 दिन से हो रही भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. थाना मंडी के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ने बताया कि '28-30 कच्चे मकान और 12-15 पक्के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. सबसे ज़्यादा नुकसान फसल और मवेशी का हुआ है.'

11:58 August 29

ओडिशा में बाढ़ की वजह से 1.5 लाख लोग प्रभावित

ओडिशा के भद्रक जिले में बाढ़ की वजह से लाखों लोग प्रभावित

ओडिशा में बाढ़ का कहर जारी
ओडिशा के भद्रक जिले में बाढ़ की वजह से 1.5 लाख लोग प्रभावित हैं. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 'भद्रक जिले में कुल 1,454 घरों को नुकसान पहुंचा है. भंडारी पो​खरी में एक व्यक्ति की मौत हुई है.'

11:30 August 29

भोपाल में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव

भोपाल में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव

भोपाल में मूसलाधार बार‍िश
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हुआ. भारी बार‍िश के बाद लोग बेहाल हैं. सड़कों पर जलभराव और घरों में बार‍िश का पानी घुसने से लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है. भोपाल समेत पूरे मध्‍य प्रदेश में मूसलाधार बार‍िश हो रही है. इससे राज्य के लोगों का जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है.

मूसलाधार बार‍िश के बाद राहगीरों का सड़क पर चलना मुश्‍क‍िल हो गया है. भोपाल के अलावा प्रदेश के कई जिलों में बारिश से बुरा हाल है. सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा होने की वजह से वाहनों का निकलना मुश्‍क‍िल हो रहा है.

11:18 August 29

बाढ़ की स्थिति पर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक

बाढ़ की स्थिति पर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक

भोपाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.

10:32 August 29

ओडिशा के हीराकुंड बांध के 42 स्लुइस गेट खुले

भारी बारिश के चलते हीराकुंड बांध के 42 स्लुइस गेट खोले गए

भारी बारिश के चलते आज हीराकुंड बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए 42 स्लुइस गेट खोल दिए गए हैं. लिफ्ट डाइक पर 27 गेट और दाईं ओर 15 गेट खोल दिए गए हैं. दो और द्वार फिर से खोल दिए गए हैं. हीराकुंड बांध की अधिकतम जल धारण क्षमता 630 फीट है, जबकि इसका जल स्तर अब 626.08 फीट है. वर्तमान में, 8,08,581 क्यूसेक पानी हर सेकंड सिर के ऊपर से हीराकुंड डैम में प्रवेश करता है, जबकि 42 गेट्स से 6,94,229 क्यूसेक पानी बाहर निकाला जा रहा है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि ओडिशा महानदी नदी प्रणाली में मध्यम स्तर बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ में ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा और हीराकुंड बांध के जल स्तर में वृद्धि हुई है.

09:50 August 29

भारी बारिश बनी मुसीबत, जानें आज का हाल

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को कई राज्यों में भारी बारिश के चलते का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक मध्य प्रदेश, ओडिशा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details