नई दिल्ली : गृह मामलों की संसदीय समिति ने एक अधिसूचना में सभी मंत्रियों और सांसदों को संसद परिसर में प्रवेश करते समय फेस मास्क पहनने और आरएफ टैग (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग) प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं.
समिति ने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए फेस मास्क पहनने के निर्देशों के मद्देनजर संसद भवन में प्रवेश करने पर माननीय सदस्यों की उचित पहचान में काफी कठिनाई होती है. इस परेशानी से बचने के लिए और आराम से प्रवेश के लिए सभी माननीय मंत्रियों और सांसदों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपने आरएफ टैग प्रदर्शित करें.
गृह मामलों से संबंधित विभागीय संसदीय स्थाई समिति ने कोविड-19 महामारी के प्रबंध और विस्तृत परीक्षा के लिए संबंधित मुद्दों को भी चुना है.