दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र चुनाव : शरद पवार का विवादित बयान, बोले- चूड़ियां पहन लेनी चाहिए - राकांपा उम्मीदवार

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पूर्व राकांपा मंत्री बबनराव पाचपुते को आड़े हाथ लेते हुए बोले कि अगर 13 वर्षों तक मंत्री रहने के बावजूद कोई शख्स काम नहीं कर पाया तो उसे चूड़ियां पहन लेनी चाहिए. पूर्व राकांपा मंत्री बबनराव पाचपुते साल 2014 में भाजपा में शामिल हो गए थे. वह अहमदनगर जिले में श्रीगोंदा से चुनाव लड़ रहे हैं. जानें विस्तार से...

राकांपा प्रमुख शरद पवार (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 17, 2019, 8:07 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 3:30 PM IST

अहमदनगर/मुंबई : राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के पूर्व नेता बबनराव पाचपुते पर तीखा हमला किया. दरअसल पवार ने पूर्व राकांपा मंत्री पाचपुते को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'अगर 13 वर्षों तक मंत्री रहने के बावजूद कोई शख्स काम नहीं कर पाया तो उसे चूड़ियां पहन लेनी चाहिए.'

बता दें कि पूर्व राकांपा मंत्री बबनराव पाचपुते वर्ष 2014 में भाजपा में शामिल हो गए थे. वह अहमदनगर जिले में श्रीगोंदा से चुनाव लड़ रहे हैं.

पवार ने 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राकांपा उम्मीदवार घनश्याम शेलार के लिए प्रचार करते हुए श्रीगोंदा में यह टिप्पणी की.

उन्होंने कहा, 'पाचपुते ने हाल ही में एक रैली में कहा कि जब वह कांग्रेस-राकांपा सरकार में 13 वर्षों तक मंत्री थे तो उनके पास केवल हस्ताक्षर करने का अधिकार था. लेकिन जब कोई मंत्री किसी चीज पर हस्ताक्षर करता है तो वह आदेश बन जाता है, हस्ताक्षर के साथ ही काम को मंजूरी मिलती है.'

इसे भी पढ़ें- किसानों की आत्महत्या शरद पवार और महाराष्ट्र में उनकी सरकार का पाप : फडणवीस

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'तो हम क्या कह सकते हैं अगर कोई कहता है कि उसके पास हस्ताक्षर करने का अधिकार था लेकिन वह कुछ नहीं कर पाया? अगर वह मंत्री रहने के बावजूद लोगों के लिए कुछ नहीं कर सकता तो उसे चूड़ियां पहन लेनी चाहिए.'

बीड विधानसभा क्षेत्र में राकांपा उम्मीदवार संदीप क्षीरसागर के लिए प्रचार करते हुए पवार ने पार्टी के एक और पूर्व मंत्री तथा मौजूदा मंत्री जयदत्त क्षीरसागर पर भी निशाना साधा.

Last Updated : Oct 17, 2019, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details