दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा के उपमुख्यमंत्री बोले- रक्षा के लिए युवाओं के हाथों में हथियार थमा देंगे - गोवा फॉरवर्ड पार्टी

उपमुख्यमंत्री गोवा विश्वविद्यालय द्वारा डोमिसाइल क्लॉज के कमजोर किये जाने को लेकर पूछे गये एक सवाल का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया. पढ़ें पूरा बयान...

गोवा के उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई. सौ. IANS

By

Published : May 8, 2019, 10:03 AM IST

पणजी: गोवा के उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने गोवावासियों की रक्षा के मुद्दे पर विवादित बयान दिया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता नहीं दी गई तो उनकी पार्टी युवाओं को हथियार थमाएगी.

सरदेसाई ने कहा, 'कभी-कभी चीजों को हासिल करने के लिए आक्रामकता की आवश्यकता होती है. अगर राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दिये जाने के प्रावधान को कमजोर किया जाता है, तो उनकी गोवा फॉरवर्ड पार्टी युवाओं को हथियार थमाएगी.

सरदेसाई ने पणजी में अपनी पार्टी के नये दफ्तर के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से यह बात कही.

सरदेसाई ने कहा, 'हम गोवावासियों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी स्तर पर जाने को तैयार हैं. अगर हमारी सरकार ने कोई गलती की है, तो हम उन्हें (युवाओं को) गोवावासियों की रक्षा करने के लिए हथियार देंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details