नई दिल्ली : किसान संगठनों ने कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को देशभर में चक्का जाम किया. दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बातें कहीं. टिकैत ने कहा कि जब तक कानून वापसी नहीं, घर वापसी नहीं. उन्होंने कहा कि हम दो अक्टूबर तक ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करेंगे, उसके बाद हम आगे का प्रोग्राम बनाएंगे.
कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन जारी है. दिन प्रतिदिन किसानों का प्रदर्शन लंबा खिंचता जा रहा है. ऐसे में राकेश टिकैत द्वारा दिए गए बयान के कई मायने निकल रहे हैं.
राकेश टिकैत ने मंच से अन्य किसानों को साफ शब्दों में कह दिया है, हम यहां से नहीं उठेंगे, जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं. टारगेट दो अक्टूबर तक है हमारा, उसके बाद आगे की रणनीति बनाएंगे. हालांकि, राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि हम सरकार के साथ बातचीत करने को तैयार हैं. सरकार को जब ठीक लगे बात कर ले, हमारा मंच भी वही है और पंच भी वही हैं.
राकेश टिकैत ने आगे एनजीटी पर निशाना साधते हुए कहा, दिल्ली की सड़कों पर चार लाख ट्रैक्टर चले, उस दौरान एनजीटी का ऑफिस नहीं मिला कि किधर था? हम दिखाना चाहते हैं कि जो ट्रैक्टर हमारे खेत में चलता है वह दिल्ली के एनजीटी के ऑफिस पर भी चलेगा. अब एनजीटी ने नहीं पूछा कि 10 साल पहले के ट्रैक्टर कौन से चल रहे थे. आखिर इनका प्लान क्या है? 10 साल पुराने ट्रैक्टर को बंद करो, उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाओ.