दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दक्षिण भारतीयों पर हिन्दी नहीं थोपी जा रही : केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौडा - Hindi language

केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौडा ने लोगों को सरकार की मंशा साफ तौर बताई. उन्होंने कहा कि सरकार किसी पर भी हिन्दी भाषा नहीं थोप रही है. जानबूझकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

डीवी सदानंदगौड़ा.

By

Published : Jun 3, 2019, 4:57 PM IST

बैंगलुरु: केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौडा ने कहा कि हिंदी किसी पर थोपी नहीं जा रही है. सरकार की स्थिति साफ है. जानबूझकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.

बेंगलुरु में बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सदानंद गौड़ा ने कहा कि जबरन दक्षिण भारत पर हिंदी भाषा नहीं थोपी जा रही है. सरकार ने ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया है. ये सारे विवाद एक राजनीतिक एजेंडे के तहत खड़े किए जा रहे हैं.

सदानंद गौड़ा ने कहा कि साल 1969 से ही स्कूलों में तीन भाषाएं पढ़ाई जा रही हैं और हिंदी को लेकर कोई जबरन पढ़ाने का नियम नहीं आया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान बात करते हुए नारा (NARA) के बारे में बात की. नारा का अर्थ है राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा क्षेत्रीय आकांक्षाएं. इसलिए यह कहने के लिए कोई बात ही पैदा नहीं होती कि हम हिंदी को किसी पर भी थोप रहे हैं.

डीवी सदानंदगौड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

बता दें, नई शिक्षा नीति (एनईपी) के उस मसौदे पर विवाद जारी है, जिसमें क्षेत्रीय भाषा और अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी पढ़ाने जाने की वकालत की गई है. गैर हिन्दी भाषी राज्यों ने इस पर आपत्ति जताई है. विवाद बढ़ने के बाद केन्द्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने तुरंत सफाई दी है. उनका कहना है कि यह अभी ड्राफ्ट स्टेज में है. सरकार ने कहा है कि हिंदी अनिवार्य नहीं होगी. यह छात्रों की मर्जी पर निर्भर करेगा.

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतरमन और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर सरकार का पक्ष रखा. दोनों मंत्री तमिलनाडु से आते हैं. इस कवायद का हिस्सा बनते हुए सदानंदगौड़ा ने भी पार्टी की मंशा साफ की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details