नई दिल्ली: राफेल घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से सरकार को क्लीन चिट मिल चुकी है, बावजूद इसके कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. पार्टी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ये मान लिया है कि चौकीदार चोर है. इस बात का पलटवार करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाया है. जिससे कांग्रेस ने इनकार किया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमने अदालत की अवमानना नहीं की है. उन्होंने कहा कि सब कुछ देश के सामने है. सिंघवी ने कहा कि ये चौकीदार चौर है और अदालत की हर बात कही नहीं जाती.
पढ़ें:गुजरात में कांग्रेस का धुआंधार प्रचार, राहुल-प्रियंका के अलावा सिद्धू भी जाएंगे
सिंघवी ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब कुछ इसलिए किया गया ताकि नरेंद्र मोदी फ्रांस की दसॉल्ट और अनिल अंबानी को लाभ पहुंचा सके. उन्होंने कहा कि देश को यह सच जानना चाहिए की खुद को चौकीदार कहने वाले प्रधानमंत्री ने कैसे व्यपारियों के माध्यम से भारत को लूटा है.
कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस रक्षा घोटाले में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि सौदे से जुड़ी हर मीटिंग में डोवाल की हिस्सेदारी थी.
सिंधवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राफेल का पूरा सौदा डोवाल की तरफ से किया गया था. उन्होंने कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है. कांग्रेस की इस टिप्पणी पर भाजपा ने पार्टी को जमकर घेरा. भाजपा ने कांग्रेस पर कोर्ट की अवमानना करने का आरोप लगाया.