दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस : बोलीं ममता, सभी के अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य - लोगों के अधिकारों की रक्षा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर ट्वीट कर कहा कि भारत अनेकता में एकता की धरती है और सभी धर्म, संप्रदाय और जाति के लोगों के अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है.

हम सांप्रदायिक समरसता में विश्वास रखते हैं : ममता बनर्जी
हम सांप्रदायिक समरसता में विश्वास रखते हैं : ममता बनर्जी

By

Published : Dec 18, 2020, 5:56 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सभी धर्म, संप्रदाय और जाति के लोगों के अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस है. भारत अनेकता में एकता की धरती है और सभी धर्म, संप्रदाय और जाति के लोगों के अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. हम सांप्रदायिक समरसता में विश्वास रखते हैं. एकता में बल है. विभाजित होकर हम हार जाएंगे.'

मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार 'ऐक्यश्री' योजना चलाती है, जिससे अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'वर्ष 2011 से, 5,657 करोड़ रुपये राशि छात्रवृत्ति के रूप में 2.03 करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को दी जा चुकी है, जो देश में सर्वाधिक है.'

पश्चिम बंगाल सरकार ऐक्यश्री योजना के तहत राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब पृष्ठभूमि के छात्रों को छात्रवृत्ति देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details