नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारे बुजुर्गों ने सोचा कि यह एक नया भारत होगा. वह भारत आजाद, गांधी, नेहरू, आंबेडकर और उनके करोड़ों अनुयायियों का होगा. मुझे अब भी देश में अपनी जगह मिलने की उम्मीद है. हम भिक्षा नहीं चाहते हैं. हम आपकी भीख पर जीना नहीं चाहते.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बरसते हुए ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस नेता खुद अमेठी में हार गए और वायनाड में जीत हासिल की. क्या वायनाड मुस्लिम की 40% आबादी नहीं है?