दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुझे अपमानित कर अपना कद छोटा कर रहीं ममता : धनखड़ - जगदीप धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की गई उनकी बेईज्जती की निंदा की है. धनखड़ ने कहा कि मेरे प्रति ममता का ऐसा रवैया उनके कद को ही छोटा करेगा.

ETV BHARAT
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 29, 2019, 10:29 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हर मौके पर उनका अपमान कर रही हैं और उन्हें नियमित रूप से सरकारी फैसलों की जानकारी नहीं दी जा रही है.

धनखड़ ने कहा कि ममता जो मेरे साथ कर रहीं है उससे उनका ही कद छोटा होगा. धनखड़ ने कहा कि मैं ममता का बहुत सम्मान करता हूं और उन्हें आत्ममंथन कर आगे का रास्ता तलाशना चाहिए.

राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष बीमान बोस पर आरोप लगाया . उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर अन्य गणमान्य लोगों के बाद बुलाकर प्रोटोकॉस का उल्लंघन किया है.

धनखड़ ने कहा, 'क्या आपने भारत के किसी राज्य में कभी देखा है कि राज्यपाल को संबोधन के लिये पांचवें नंबर पर बुलाया जाए. मुझसे पहले पूर्व राज्यपाल (एम के नारायणन), लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष (मीरा कुमार) और चुनाव आयोग के पूर्व आयुक्त (एस वाई कुरैशी) को बुलाया गया.

पढ़ें-बंगाल में राज्यपाल और मुख्यमंत्री आमने-सामने, भड़की भाजपा

उन्होंने कहा, 'यह प्रोटोकॉल का घोर उल्लंघन है. इस अपमान से मैं बहुत दुखी हूं. उस दिन के महत्व को ध्यान में रखते हुए मैं वहां पहुंचा लेकिन मेरे उनका आचरण काफी असंतोषजनक था.

धनखड़ ने ममता बनर्जी पर हमले जारी रखते हुए कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया के तहत मुख्यमंत्री को सरकार के फैसलों के बारे में राज्यपाल को जानकारी देनी होती है, लेकिन बनर्जी ने एक बार भी ऐसा नहीं किया है.
उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री के तौर पर राज्यपाल को जानकारी देना उनका संवैधानिक कर्तव्य है.'

राज्यपाल ने कहा क कि बुलबुल चक्रवात के बाद मैंने उन्हें पत्र लिखकर जानकारी देने के लिये कहा. लेकिन मेरे सवाल का जवाब मुख्यमंत्री ने नहीं दिया, बल्कि प्रधान गृह सचिव ने मुझे इसके बारे में जानकारी दी. जो की दुरभाग्यपूर्ण है.

धनखड़ ने कहा मैं इस तरह के आचरण पर आपत्ति जताता हूं. मुख्यमंत्री से मेरे संवाद का जवाब केवल उनके द्वारा ही दिया जाना चाहिये, किसी और के जरिये नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details