दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी किसानों से बात की, समर्थन का दिया आश्वासन - wb cm mamata

केंद्र सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों को लेकर गतिरोध जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से बात की. बातचीत में ममता ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वह उनके आंदोलन का समर्थन करेंगी.

wb cm mamata
wb cm mamata

By

Published : Dec 23, 2020, 5:04 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय राजधानी के सिंघु बॉर्डर पर केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से बुधवार को बात की और उनके आंदोलन को समर्थन का भरोसा दिया. तृणमूल कांग्रेस की तरफ से यह जानकारी दी गई.

एक महीने में यह दूसरा मौका है जब तृणमूल अध्यक्ष ने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ फोन पर बातचीत की है.

तृणमूल के पांच सांसद किसान दिवस के मौके पर बुधवार को एकजुटता दिखाने के लिए किसानों से सिंघु बॉर्डर पर मुलाकात करने पहुंचे.

तृणमूल ने कहा, 'ममता बनर्जी के निर्देश पर डेरेक ओ ब्रायन, शताब्दी रॉय, प्रसून बनर्जी, प्रतिमा मंडल और मोहम्मद नदीमुल हक का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की तरफ से सिंघु बॉर्डर पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे किसानों से मुलाकात की और उनके साथ एकजुटता व्यक्त की.'

पार्टी की तरफ से बताया गया, 'छोटे समूहों में किसानों ने ममता बनर्जी के साथ फोन पर बातचीत की जिन्होंने उन्हें आंदोलन में उनके पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. कुछ किसानों ने उनसे धरना स्थल पर आने का भी अनुरोध किया.'

पार्टी विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की किसानों की मांग का भी समर्थन करती है.

पार्टी के मुताबिक, टेलीफोन पर हुई बातचीत में बनर्जी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूरे देश का पेट भरने वाले किसान भूखे रहने के लिये बाध्य किये जा रहे हैं.

पढ़ें-गृह मंत्री शाह ने झूठ का पुलिंदा रखा, नहीं कर रहे निष्पक्ष बात : ममता बनर्जी

उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया, 'किसान विरोधी विधेयकों को रद्द कराने के किसानों के आंदोलन में तृणमूल उनके साथ एकजुटता से खड़ी रहेगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details