दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जा रहे दिलीप घोष को पुलिस ने रोका - प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने शनिवार को आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा और सत्तारूढ़ टीएमसी के बीच जारी वाकयुद्ध के कारण दक्षिण 24 परगना जिले के चक्रवात से प्रभावित इलाकों का दौरा करने की अनुमति नहीं दी गई.

दिलीप घोष को पुलिस ने रोका
दिलीप घोष को पुलिस ने रोका

By

Published : May 23, 2020, 6:13 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को पुलिस द्वारा चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने से रोक दिया गया. पुलिस का कहना है कि उनके पास अनुमति नहीं थी.

सांसद दिलीप घोष ने शनिवार को आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा और सत्तारूढ़ टीएमसी के बीच जारी वाकयुद्ध के कारण दक्षिण 24 परगना जिले के चक्रवात से प्रभावित इलाकों का दौरा करने की अनुमति नहीं दी गई.

पुलिस ने जिस समय उन्हें रोका, उस समय वह चक्रवात प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित करने के लिए जा रहे थे. वह कनिंग और बसंती के रास्ते में थे. ये दोनों ही जगह चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं. रास्ते में पुलिस ने उनकी कार को गरिया इलाके के पास धलाई पुल पर कथित तौर पर रोक दिया था.

पढ़ें - घर लौट रहे प. बंगाल के दो मजदूरों की मौत, यूपी के फिरोजाबाद में हुआ हादसा

घोष ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मुझे चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में जाने से क्यों रोका गया है. टीएमसी नेता इन जगहों पर जा रहे हैं और राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं. पुलिस उन्हें रोक नहीं रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details