जलपाईगुड़ी : नदी के तल से रेत के अवैध खनन और पेड़ों की अनियोजित कटाई से उत्तर बंगाल में नदियों की दिशा में बदलाव लाने के लिए अग्रणी है. हरित पर्यावरण के लिए काम करने वाले कई पर्यावरणविदों और संगठनों ने यह दावा किया है.
जलपाईगुड़ी साइंस नेचर क्लब के सचिव राजा राउत कहते हैं कि पिछले दस वर्षों या उससे अधिक समय से तीस्ता नदी जलपाईगुड़ी जिले में मयनागुरी के बार्निश क्षेत्र के साथ बहती थी और फिर मेखलीगंज के तट को छूती हुई बांग्लादेश की ओर बहती थी, लेकिन रंगधामली क्षेत्र में नदी के तल से रेत और पत्थरों के अवैध खनन से नदी के प्रवाह मार्ग में बदलाव आया है. अब यह जलपाईगुड़ी शहर के सारदा पाली क्षेत्र के करीब बह रही है.
अवैध खनन की वजह से अलीपुरद्वार जिले में सिलतोर्शा नदी से रेत के अवैध खनन के कारण नदी अपना रास्ता बदल देती है. राउत आरोप लगाते हैं, कि नदी की राह बदल गई है और जलदापारा क्षेत्र से होकर बह रही है, जिससे पेड़ों और वन भूमि को नुकसान पहुंचा है. इस तरह अलीपुरद्वार जिले की कलजनी और रैदाक नदियां ने भी अपना रास्ता बदल लिया और बक्सा टाइगर रिजर्व से होकर बहती हैं, जिससे वन्यजीवों के साथ-साथ पूरा क्षेत्र भी खतरे में है.
राउत ने कहा कि हम जानते हैं कि पड़ोसी भूटान में पत्थर और रेत का अवैध खनन भी जारी है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने नदी के किनारे से पत्थरों के खनन के बारे में कड़ाई से नियम बनाए हैं. लेकिन, न तो भूटान में कोई रोक है, न ही भारत में. साथ ही पेड़ों की अवैध कटाई से अतिरिक्त खतरा पैदा हो रहा है.