नई दिल्ली : केंद्रीय जल संसाधन सचिव यूपी सिंह ने शुक्रवार को पारिस्थितिकी तंत्र (ईको सिस्टम) के सतत और समग्र विकास के लिए नदी बिजली परियोजनाओं को चलाने पर जोर दिया.
सिंह ने भारत में कई विद्युत परियोजना के ईको सिस्टम में बाधा उत्पन्न होने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा, 'विद्युत परियोजना आवश्यक है लेकिन परियोजनाओं के आसपास के क्षेत्रों का सतत विकास होना चाहिए.'
दरअसल सिंह द्वारा दिए गए बयान का महत्व है क्योंकि भारत में बिजली परियोजनाओं से सटे कई क्षेत्र पानी की कमी के कारण पीड़ित हैं.
जल संसाधन सचिव ने अलकनंदा नदी बिजली परियोजनाओं का भी जिक्र किया. वास्तव में, अलकनंदा नदी पर पनबिजली परियोजनाओं ने कई गांवों में पानी की कमी पैदा कर दी है, क्योंकि जलविद्युत परियोजनाओं के लिए बांधों के निर्माण ने नदी को सूखा दिया है.
उल्लेखनीय है कि असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा राष्ट्रीय जल विद्युत निगम (NHPC) की 2000 मेगावाट की लोअर पर सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना पिछले कई वर्षों से कई संगठनों द्वारा बांध निर्माण के विरोध के कारण अटकी हुई है.