दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

J-K: कुलगाम में 18 हजार वॉटर रिचार्ज पिट और 850 हार्वेस्टिंग टैंक का निर्माण - IWMP

कुलगाम के डीडीसी ने आग्रह किया है कि सभी लोग पानी को बचाने में सक्रिय भूमिका निभाए. उन्होंने बताया कि जल संचयन के लिए जिले में कई टैंक का निर्माण कराया है. पढ़ें पूरी खबर...

वाटर टैंक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

By

Published : Sep 20, 2019, 2:01 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:04 AM IST

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बरसात के पानी को बचाने के लिए हार्वेस्टिंग टैंक बनाए गए हैं. कुलगाम के जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) ने कहा कि जिले में जल संचयन के लिए 18,000 वाटर रिचार्ज पिट बनाए गए हैं और 850 वॉटर हार्वेस्टिंग टैंक का निर्माण किया गया है.

डीडीसी शोकत एजाज भट ने समेकित वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम (IWMP) की बैठक में टैंक के निर्माण के बारे में जानकारी दी.

बैठक में डीडीसी ने जिले में IWMP स्थापना के बाद की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में प्राकृतिक संसाधनों, जल संचयन, गैबियन संरचनाओं के चेक डैम, पेरकोलेशन टैंकों आदि के बारे में जानकारी दी गई.

पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर : घाटी में सामान्य हो रहे हैं हालात, मोबाइल-इंटरनेट बंद

डीडीसी ने जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आईडब्यलूएमपी भूजल संसाधनों को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका है. इससे मिल रहे परिणामों से संबंधित अधिकारी प्रभावित है.

बता दें कि वॉटर हार्वेस्टिंग टैंक का निर्माण बारिश का जल संचयन करने के लिए किया जाता है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details