दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खतरनाक स्तर तक पहुंचा झील का पानी, गर्दन तक डूब कर शव ले जा रहे ग्रामीण - अरियालुर जिला

बरसात के मौसम में इस झील में पानी का स्तर बढ़ जाता है, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए एकमात्र रास्ता झील की तरफ से होने के कारण ग्रामीणों को गर्दन तक पानी में डूबकर जाना पड़ता है. जानें विस्तार से...

etv bharat
गर्दन तक डूब कर शव ले जा रहे है ग्रामीण

By

Published : Dec 4, 2019, 12:08 AM IST

चेन्नई : नैनार झील तमिलनाडु के अरियालुर जिला में स्थित है. दरअसल दाह संस्कार की जगह इसी झील के नीचे स्थित है, जिसका काजुवनथोंडी के ग्रामीण जन उपयोग करते हैं.

दरअसल बरसात के मौसम में इस झील में पानी का स्तर बढ़ जाता है, इस कारण ग्रामीणों को शव ले जाने में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. शव ले जाते समय ग्रामीणों के गर्दन तक पानी का स्तर लगभग पहुंच जाता है. इस खतरनाक स्थिति के बावजूद स्थानीय जनता अंतिम संस्कार के लिए शव इसी रास्ते से ले जाने के लिए मजबूर है.

इसे भी पढे़ं- बेंगलुरु : हुलीमावु झील का किनारा टूटा, हजारों घर जलमग्न

हालांकि ग्रामीणों ने इस बारे में संबंधित प्राधिकरण को शिकायत की थी, लेकिन उसे लेकर किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिला और ना ही कोई प्रगति हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details