चेन्नई :तमिलनाडु के चेन्नई में भारी बारिश का जारी है. बारिश ने शहर में कहर बरपना शुरू कर दिया है और इसका अंदाजा एग्मोर चिल्ड्रन अस्पताल को देख कर लगाया जा सकता है. जहां बारिश का पानी अस्पताल में भर गया. हालात देख वहां भर्ती मरीजों में हड़कंप मच गया.
भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश की वजह से कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. बता दें कि चेन्नई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे सड़क और कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं. कई सड़कों और निचले इलाकों में बारिश की वजह से पानी भर गया है. वहीं, सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई वाहनों के पानी में बंद पड़ने के कारण भी यातायात बाधित हुआ.
अस्पताल में खुद को बचाते मरीज
देश के अन्य राज्यों की तरह कोरोना से प्रभावित तमिलनाडु के चेन्नई एग्मोर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल की हालत भारी बारिश के कारण देखने लायक है. अस्पताल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जारी वीडियो चेन्नई के एग्मोर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का है, जहां बारिश का पानी घर कर गया है. वीडियो में लोग अस्पताल के एक वार्ड के अंदर बारिश के पानी से खुद को बचाते दिख रहे हैं.
वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि, बारिश का पानी एग्मोर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के अंदर भी घुस गया, जहां हॉस्पिटल में भरे इस पानी में से एक महिला को गुजरते हुए देखा गया, जो अपने किसी करीबी का इलाज करवाने अस्पताल में फैली विषमताओं से लड़ती डॉक्टर के पास पहुंची. अस्पाताल में भरे पानी के कारण संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है. लोगों की मांग है कि सरकार और निगम मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें.
अस्पताल पर्यवेक्षक का दावा
वहीं इस पूरे मामले पर अस्पताल के पर्यवेक्षक का कहना है कि कोई भी वार्ड पानी से नहीं भर रहा है. उन्होंने बताया कि उचित उपायों को प्रयोग करने के बावजूद बारिश का पानी अस्पताल के बरामदे में प्रवेश कर गया, लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों की मदद से तत्काल पानी को बाहर निकाल दिया गया.