दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शुरु हुई बारिश की फुहारें, हैदराबाद में बीमारी पांव पसारे - मच्छर-जनित बीमारियों का प्रकोप

हैदराबाद में मानसून के आगमन के साथ जल-जनित और मच्छर-जनित बीमारियों का प्रकोप बड़े स्तर पर बढ़ गया है. डेंगू,मलेरिया और चिकनगुनिया के चपेट में आने का आसार मानसून में अधिक रहती है. इस दौरान स्वस्थ खानपान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए और ऐसे जगह से दूर रहना जहां मच्छर पनपते हो.

प्रतिकात्मक चित्र

By

Published : Jul 18, 2019, 3:27 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना में मानसून आगमन के साथ ही हैदराबाद में जल-जनित और मच्छर-जनित बीमारियों का प्रकोप बड़े स्तर पर बढ़ गया है.

शुरु हुई बारिश की फुहारें, हैदराबाद में बीमारी पांव पसारे

हैदराबाद स्थित सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॅाक्टर शंकर ने बताया, 'पिछले एक सप्ताह में मौसम परिवर्तन के कारण 1,000 से अधिक मरीज अस्पताल आए हैं, जिनमें 225 वायरल बुखार से पीड़ित थें. पिछले पन्द्रह दिनों में करीब 50 पीलिया, 2 डेंगू, 1 चिकनगुनिया और टॅायफाइड के रोगियों में वृद्धि हुई है'.

पढ़ें:मानसून की बारिश से बदहाल हुई स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, टपक रहा है पानी

डॅाक्टर शंकर के अनुसार सितम्बर महीने तक वायरल बुखार, जल-जनित और मच्छर-जनित बीमारी जैसे डेंगू,चिकनगुनिया और मलेरिया में भारी बढ़ोतरी होगी. उन्होने सलाह देते हुए बताया स्वस्थ खानपान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए और ऐसे जगह से दूर रहना चाहिए जहां मच्छर पनपते हो.

डेंगू,मलेरिया और चिकनगुनिया के चपेट में आने का आसार मानसून में अधिक रहता है. इस दौरान जलजमाव से मच्छर और अन्य परजीवियों की पनपने मे सहायता मिलती है. जिससे ये बीमारी बहुत अधिक फैलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details