सूरत: गुजरात के सूरत में एक सुनार ने अपनी कला प्रदर्शित करते हुए पीएम मोदी की मूर्ति बनाई है. पीएम मोदी की ये मूर्ति चांदी धातु की है. इस तरह के पुतले और तस्वीरें सुनार ने पहले भी बनाई हैं, वो भी अलग-अलग धातुओं का प्रयोग कर के.
इन मुर्तियों में से सबसे प्रचलित हुई मूर्ति में सरदार वल्लभ भाई पटेल की है. इस मूर्ति पर सोने की परते चढ़ाई गईं थी. ये मूर्ति हूबहू स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तरह थी. इस बार पीएम मोदी की मूर्ति बनाई गई है. ये मूर्ति भी मैडम तुशाड म्यूजियम में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति की तरह है. सभी मूर्तियों को कारीगर हाथ से बनाते हैं. इन मूर्तियों को बनाने में किसी भी तरह की मशीनों का प्रयोग नहीं किया जाता.