दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑपरेशन के दौरान युवक के पेट से निकली 33 कबाड़ की चीजें - bundelkhand

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां ऑपरेशन के दौरान एक युवक के पेट से तकरीबन 33 चीजें निकलीं. जानें पूरा मामला....

ऑपरेशन के दौरान युवक के पेट से निकली 33 चीजें

By

Published : Jul 19, 2019, 12:37 AM IST

भोपालः मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के निजी अस्पताल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक के पेट में अचानक दर्द होने के कारण उसका ऑपरेशन कराया गया.ऑपरेशन में युवक के पेट से 33 तरह की चीजें निकली.

आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले ईशा नगर में रहने वाले एक युवक के पेट में दर्द हुआ और उसने अपने परिवार के लोगों को बताया कि उसने लोहे का एक सुजा खा लिया है पहले तो परिवार के लोगों को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ लेकिन जब बाद में ग्वालियर जाकर उन्होंने उसका कराया तो स्थिति स्पष्ट हो गई.

ऑपरेशन के दौरान युवक के पेट से निकली 33 चीजें, देखें वीडियो....

युवक के इलाज के लिए बुंदेलखंड के जाने-माने डॉ एम खरे के निजी अस्पताल में ले आए जहां डॉक्टर ने युवक का ऑपरेशन शुरू कर दिया जैसे ही ऑपरेशन शुरू हुआ युवक के पेट से पहले तो लोहे का सूजा निकला एक एक करके पेन पेंसिल रबर बेल्ट का बक्कल जैसे 33 आइटम पेट से निकलने शुरू हो गए.

डॉक्टरों ने कहा कि, युवक को इस प्रकार की चीजें खाने की आदत थी, हालांकि युवक पागल नहीं है. लेकिन इसकी कुछ मनोदशा इस प्रकार की है कि वह इस प्रकार की चीजों को खा जाता था.

हालांकि युवक ने परिवार के लोगों को केवल सुजा खाने की जानकारी दी थी लेकिन जब बाद में ऑपरेशन में यह सारी चीजें निकली तो उनके भी होश फाख्ता हो गए हालांकि जिस समय यह सभी चीजें उसके पेट से निकल रही थी उस समय युवक की मां को भी डॉक्टर ने यह सारी चीजें देखने के लिए बुला लिया था.

फिल्हाल युवक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है वहीं डॉक्टरों का कहना है कि अब युवक की हालत खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details