लखनऊ : शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को आड़े हाथों लिया है. ओवैसी के 800 साल राज करने वाले बयान पर रिजवी ने कहा कि मुगल, बादशाह नहीं, लुटेरे थे. उन्होंने कहा कि मुगलों ने मंदिरों को तोड़कर जामा मस्जिदें बनवाईं हैं.
रिजवी ने कहा, 'ओवैसी कहते हैं कि उनके बाप दादा औरंगजेब थे, ये मुगलों की औलादें कहती हैं कि इनके बाप मुगलों ने 800 साल तक हिंदुस्तान पर हुकुमत की है. मुगल बादशाह नहीं थे, लुटेरे थे. उन्होंने हिंदुस्तानियों को बंधक बनाकर रखा.'
वसीम रिजवी की प्रतिक्रिया रिजवी ने आगे कहा, 'ओवैसी कहते हैं कि हिंदुस्तान को चार मीनार-लाल किला बनाकर दिया है, मंदिरों को तोड़कर जामा मस्जिदें बनवाईं हैं. ओवैसी के बाप-दादाओं ने अपनी लैलाओं के लिए ताजमहल बनवाया है.'
उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास 800 साल पुराना नहीं, हजारों साल पुराना है. ये राम की धरती है, राम का देश है, राम का हिंदुस्तान है.
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था, 'अरे आठ सौ बरस तक मैंने इस मुल्क पर हुक्मरानी की है..ये मुल्क मेरा था, मेरा है और मेरा रहेगा. आबा-ओ-अजदाद ने इस मुल्क को चारमीनार दिया, मक्का मस्जिद दिया, जामा मस्जिद दिया, कुतुबमीनार दिया. अरे हिंदुस्तान का वजीर-ए-आजम जिस लाल किले पर झंडा फहराता है वो भी मेरे आबा-ओ-अजदाद ने दिया. अगर कोई कागज मांग रहा है तो कागज मांगने वाले देख ले वो चारमीनार खड़ा है वो सबसे बड़ा सबूत है जो मेरे बाप दादा ने बनाया तेरे बाप ने नहीं बनाया.'