लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला किया है और उनकी तुलना आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के मारे जा चुके सरगना अबू बक्र-अल बगदादी से कर डाली है.
रिजवी ने बलिया में रविवार को आरोप लगाया कि ओवैसी अपने भाषणों के जरिए मुसलमानों को आतंक और खूनखराबे के कामों की ओर धकेल रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'आज अबू बक्र-अल बगदादी और असदुद्दीन ओवैसी के बीच कोई फर्क नहीं है. बगदादी के पास सेना. हथियार और गोला-बारूद थे, जिन्हें वह आतंक फैलाने के लिए इस्तेमाल करता था. ओवैसी अपनी 'जुबान' (भाषणों) के जरिये आतंक पैदा कर रहे हैं. वह मुसलमानों को आतंक और खूनखराबे के कामों की ओर धकेल रहे हैं. उनपर और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर प्रतिबंध लगाने का यह सही समय है.'