लखनऊ : देश का प्रतिष्ठित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों के घेरे में है. एएमयू की एक गैर मुस्लिम छात्रा ने सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी के छात्र पर उसको हिजाब पहनने की बात को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद से ही जबरन हिजाब पहनाने की बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया. शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने भी मीडिया में बयान जारी कर एएमयू पर गम्भीर आरोप लगाए हैं.
बुलन्दशहर जनपद की रहने वाली एक गैर मुस्लिम एएमयू की छात्रा ने यूनिवर्सिटी के छात्र पर धमकी देने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर उसके पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूनिवर्सिटी के तौर तरीकों के हिसाब से चलने की नसीहत और हिजाब पहनाने की धमकी दी गई है.
एएमयू के मामले में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने भी बयान देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर आरोप लगाए हैं. वसीम रिजवी ने कहा कि यह मामला बेहद तकलीफ देने वाला है. मुझे लगता है कि एएमयू अब शरीयत का विश्वविद्यालय बनता जा रहा है.
रिजवी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि ISIS जैसी कट्टरपंथी मानसिकता ने विश्विद्यालय पर कब्जा कर रखा है. उन्होंने कहा कि वहां पढ़ने वाले कुछ छात्रों में साजिशन नफरत भरी जा रही है.