तिरुवनंतपुरम : कोरोना वायरस को रोकने के लिए केरल सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार 'द वॉशिंगटन पोस्ट' ने सराहना की है. बता दें, केरल सरकार ने राज्य में महामारी के प्रभाव से उबरने के लिए 2.6 बिलियन डॉलर के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी.
गौर हो कि देश में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में सामने आया था. शुरुआत में संक्रमण के मामलों में मुंबई के बाद केरल दूसरे नंबर पर था, लेकिन अब यह राज्य 10वें स्थान पर खिसक चुका है.
केरल में हर तीन गांव के बीच दो स्वास्थ्य केंद्र हैं यानी हर चार किलोमीटर की दूरी पर एक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद है, जिससे कि हर संदिग्ध व्यक्ति को आइसोलेट करना संभव हो सका.
केरल में किसी भी व्यक्ति में सर्दी-खांसी जैसे लक्षण देखे जाने पर उसे तुरंत निगरानी में लिया गया. साथ ही सरकार ने यहां होम क्वारंटाइन की अवधि को 14 नहीं बल्कि 28 दिन रखा है.
केरल की तुलना में आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के अधिक मामले हैं. लेकिन इन दोनों राज्यों के मुकाबले केरल ने अप्रैल के पहले सप्ताह तक 13 हजार से अधिक कोरोना संदिग्धों का परीक्षण किया, जबकि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में क्रमशः छह हजार और आठ हजार लोगों के ही परीक्षण किए गए.