नागपुर : महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह जिंदा जलाई गई 25 वर्षीय महिला लेक्चरर की आज मौत हो गई. घटना राज्य के वर्धा जिला की है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
वर्धा में विकेश नगराड़े (27) ने हिंगणघाट निवासी एक महिला प्रोफेसर (25) को तीन फरवरी को आग के हवाले कर दिया था जिसके कारण वह 40 प्रतिशत जल गई थी.
उसका नागपुर के 'ओरेंज सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर' में इलाज चल रहा था. आज वह पीड़िता मौत से लड़ते-लड़ते जिंदगी की जंग आखिरकार हार गई. वहीं आरोपी शख्स पुलिस की हिरासत में है.
पितानेमांगाइंसाफ
मृतका के पिता ने कहा कि आरोपी को भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए, जैसे मेरी बेटी को जलाया गया. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी घर में अकेली कमाने वाली थी. उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है.
पढ़ें : महाराष्ट्र : वर्धा में महिला प्रोफेसर को जलाकर मारने की कोशिश
डॉक्टर का बयान
डॉक्टर ने बताया कि सुबह चार बजे पीड़िता को माइनर हार्ट अटैक आया, जिससे उसका रक्तचाप (बीपी) कम हो गया. उन्होंने बताया कि पीड़िता को दूसरा अटैक भी आया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई.
पीड़िता का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि गत सात दिनों से पीड़िता की जान बचाने के लिए पूरी कोशिश की गई, लेकिन संक्रमण बढ़ने के कारण उसकी हालत बिगड़ती चली गई. डॉक्टर ने बताया कि सोमवार (10 फरवरी) सुबह 6.55 बजे पीड़िता की मौत हो गई.
पुलिस निरीक्षक का बयान
हिंगणघाट के पुलिस निरीक्षक सत्यवीर बंडीवार ने कहा, 'डॉक्टर ने आज सुबह छह बजकर 55 मिनट पर उसे मृत घोषित कर दिया.'
उन्होंने बताया कि महिला की मौत के बाद किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अस्पताल के आसपास सुरक्षा एहतियातन कड़ी कर दी गई है.
यह भी पढे़ं : महाराष्ट्र में युवक ने एकतरफा प्यार में महिला को पेट्रोल से जलाया
गौरतलब है कि कई स्थानीय लोगों, महिलाओं और कॉलेज छात्रों ने आरोपी को मौत की सजा देने की मांग करते हुए वर्धा में गत गुरुवार को मार्च निकाला था.
आपको बता दें राज्य सरकार ने मामले में जाने माने वकील उज्ज्वल निकम को विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया है. महिला के रिश्तेदारों के अनुसार नगराड़े पिछले कुछ समय से पीड़िता को परेशान कर रहा था. वहीं, घटना के कुछ घंटे बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
पीछा करता था आरोपी
पुलिस ने पहले बताया था कि नगराड़े पीड़िता का दो साल पहले तक दोस्त था. उसके अनुचित व्यवहार के चलते ने उससे संबंध खत्म कर लिया था, जिसके बाद वह उसका पीछा करने लगा.
पूरा घटनाक्रम इस प्रकार है
पीड़िता सोमवार, तीन फरवरी को वर्धा के हिंगन घाट तालुका क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज में पढ़ाने जा रही थी. बस स्टॉप पर गाड़ी का इंतजार कर रही पीड़िता पर उससे एकतरफा प्यार करने वाला सिरफिरा आशिक विकेश नगराड़े ने अचानक हमला कर दिया.
जानकारी के मुताबिक विकेश नगराड़े ने पीड़िता के मुंह पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पीड़िता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.
प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को नागपुर में शिफ्ट किया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता का शरीर 40 फीसदी जल चुका था.
इस वारदात के बाद स्थानीय अदालत ने आरोपी विकेश नगराड़े को रिमांड पर भेज दिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को हिंगन घाट में विरोध प्रदर्शन भी किया था.
पढ़ें : महाराष्ट्र गृहमंत्री ने कहा- वर्धा की महिला प्रोफेसर मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी
वर्धा के हिंगन घाट तालुका में रहने वाले लगभग 10 हजार से ज्यादा लोगों ने वहां के तहसीलदार से मुलाकात कर आरोपी को फांसी देने की मांग की है.