दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राइस मिल की दीवार गिरने से चार की मौत - 4 died in wall collapse

ओडिशा के ढेंकनाल में एक राइस मिल की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jun 9, 2019, 3:14 PM IST

Updated : Jun 9, 2019, 3:27 PM IST

ढेंकनाल: ओडिशा के ढेंकनाल में अलसुआ बाजार के पास एक राइस मिल की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं.

घटनास्थल का वीडियो

ढेंकानाल टाउन पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर-इन-चार्ज प्रभारी अभिनव दलुआ ने कहा कि दीवार के अचानक गिरने से वहां मौजूद सथानीय विक्रेताओं (ठेले वाले) चार लोगों के दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) की एक टीम ने दमकल कर्मियों और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है.

उन्होंने कहा कि दीवार के पास खड़े दो पहिया वाहन और साइकिल सहित कई वाहन मलबे में दबने से काफी नुकसान पहुंचा है.

सहायक अग्निशमन अधिकारी रमाकांत नायक ने कहा कि हादसे में गंभीर रूप से घायल सात लोगों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जबकि तीन अन्य को कटक में दूसरी सुविधा में स्थानांतरित कर दिया गया है.

पढ़ें- मुंबई में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

उन्होंने आगे कहा कि दीवार के बाकी बचे हिस्सा को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है.

सूत्रों के अनुसार यह मिल कई वर्षों से बंद पड़ी थी.

Last Updated : Jun 9, 2019, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details