दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गगनयान में उड़ान भरने को तैयार 'अर्धमानवी' - के सिवन व्योममित्र

भारत 2021 में प्रथम मानवयुक्त अंतरिक्षयान भेजने की तैयारी कर रहा है. इस सिलसिले में इसरो दिसंबर 2020 में मानवरहित मिशन भेजेगा. इसरो ने इस अर्धमानवी व्योममित्र की तस्वीर जारी की है. जून 2021 में भी इसी तरह का एक और मिशन भेजा जाएगा. इसके बाद ही मानवयुक्त अंतरिक्षयान को यहां से भेजा जाएगा.

etvbharat
अर्धमानवी'

By

Published : Jan 22, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:10 AM IST

बेंगलुरु : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख के. सिवन ने बुधवार को कहा कि दिसंबर 2021 में भारत के प्रथम मानवयुक्त अंतरिक्षयान 'गगनयान' के प्रक्षेपण के मद्देनजर इसरो दिसंबर 2020 और जून 2021 में दो मानवरहित मिशनों का प्रक्षेपण करेगा.

'मानव अंतरिक्षयान और खोज: वर्तमान चुनौतियां तथा भविष्य घटनाक्रम' पर विचार गोष्ठी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सिवन ने कहा कि 'गगनयान' मिशन का उद्देश्य न केवल अंतरिक्ष में भारत का पहला मानवयान भेजना है, बल्कि 'निरंतर अंतरिक्ष मानव उपस्थिति' के लिए नया अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करना भी है.

उन्होंने कहा, 'हम तीन चरणों में यह सब कर रहे हैं. दिसंबर 2020 और जून 2021 में दो मानवरहित मिशन और उसके बाद दिसंबर 2021 में मानवयुक्त अंतरिक्ष यान.'

नए अंतरिक्ष केंद्र के संबंध में इसरो ने भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेंगलुरु के पास अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है.

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी, नासा और अन्य अंतरिक्ष एजेंसियों तथा उद्यमों से बात कर रही है कि कैसे वह मानवयुक्त अंतरिक्षयान पर साथ मिलकर काम कर सकती है और कैसे उनके अनुभव से सीखा जा सकता है.

'गगनयान' इसरो के अंतर-ग्रहीय मिशन के दीर्घकालिक लक्ष्य में भी मदद करेगा.

इसरो प्रमुख ने कहा, 'अंतर-ग्रहीय मिशन दीर्घकालिक एजेंडे में शामिल है.'

'गगनयान' मिशन पर सिवन ने कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी ने महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों जैसे कि निचली कक्षा के लिए 10 टन की पेलोड क्षमता वाला संचालनात्मक लॉंचर पहले ही विकसित कर लिया है और इसका प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा, 'केवल मानव जीवन विज्ञान और जीवन रक्षा प्रणाली जैसे तत्व की कमी है जिसे अब हम विकसित कर रहे हैं.'

सिवन ने कहा कि इसरो ने 'गगनयान' कार्यक्रम के लिए कई राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं, अकादमिक संस्थानों, डीआरडीओ प्रयोगशालाओं, भारतीय वायुसेना, सीएसआईआर प्रयोगशालाओं को पक्षकार बनाया है.

उन्होंने बताया कि वायुसेना के टेस्ट पायलटों में से अंतरिक्ष यात्रियों का चयन कर लिया गया है.

सिवन ने कहा कि भारत में जल्द ही सामान्य रूप से अंतरिक्ष उड़ान प्रशिक्षण शुरू होगा. इसमें कई सिमुलेटर और अन्य उपकरणों के इस्तेमाल के साथ मिशन से जुड़ा विशिष्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 18, 2020, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details