दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव परिणाम आने में 24 घंटे की देरी हो सकती हैः सूत्र - who will win election 2019 in india

निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने जानकारी दी है कि लोकसभा चुनाव के परिणामों में देरी हो सकती है. इसके पीछे का कारण वीवीपैट के सत्यापनों की बढ़ती हुई संख्या बताई जा रही है.

कॉन्सेप्ट.

By

Published : May 8, 2019, 7:43 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव परिणामों में वीवीपैट के सत्यापनों की बढ़ती हुई संख्या के कारण चुनाव परिणाम में देरी हो सकती है.देरी कितनी होगी, कहना मुश्किल है. चार घंटे से लेकर 24 घंटे तक की देरी हो सकती है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

नाम जाहिर नहीं करने के आग्रह पर अधिकारी ने कहा, 'पूर्व योजना के अनुसार चुनावों के नतीजे 23 को घोषित किए जाने हैं. लेकिन परिणामों में देरी हो सकती है और अंतिम परिणाम 24 मई को घोषित हो सकते हैं, ऐसा वीवीपैट सत्यापनों की बढ़ी हुई संख्या की वजह से है.'

पढ़ेंः संचार-शिक्षा में क्रांति लाए राजीव, पकोड़ा-भगोड़ा क्रांति लाए मोदीः कांग्रेस

देरी की वजह के पीछे के कारणों को बताते हुए निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कहा कि शीर्ष अदालत के 8 अप्रैल के निर्देश के अनुसार एक निर्वाचन क्षेत्र के विधानसभा खंड में एक से पांच मतदान केंद्रों के वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की सत्यापन की संख्या के कारण गणना में पांच से छह घंटे की देरी हो सकती है और अंतिम गणना 24 मई को साफ होने की संभावना है.

विपक्ष को झटका देते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को जारी लोकसभा चुनावों के दौरान ईवीएम के साथ वीवीपैट पर्चियों के सत्यापन की गणना को बढ़ाने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details