दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2019 : उधमपुर में वोटिंग, लोगों में दिखा उत्साह - लोकसभा चुनाव

उधमपुर में लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान जारी है. मतदान के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

मतदान के लिए कतार में लगे लोग

By

Published : Apr 18, 2019, 2:59 PM IST

श्रीनगर: लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. चुनाव को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जम्मू कश्मीर की उधमपुर सीट पर मतदान हो रहा है. इस क्षेत्र में आने वाले गांव के लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला.

लोग भारी तादाद में मतदान करने के लिए पोलिंग बूथों पर आ रहे हैं.

मतदाताओं से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता

पढ़ें- छह महीने की बच्ची को गोद में लिए महिला पहुंची वोट डालने

गांव में वोटिंग करने आए युवाओं से ईटीवी भारत ने बात की, मतदाताओं ने मतदान का महत्व बताया.

युवाओं को कहना है कि वह एक मजबूत लोकतंत्र चाहते हैं अथवा देश को आगे बढ़ाने व निर्माण करने में अपने अच्छे नुमाइंदे का चुनाव करना चाहते हैं.

ऐसा ही उत्साह जम्मू कश्मीर के अन्य इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.

मतदान के लिए आए 108 वर्षीय धर्म सिंह

जम्मू के डूडा जिले के थाथरी में 108 साल के बुजुर्ग धर्म सिंह ने भी मतदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details