दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव : ऑनलाइन नामांकन, एक बूथ पर एक हजार वोटर करेंगे मतदान - बिहार विस चुनाव

निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे. मतदान के लिए एक घंटे का समय बढ़ाया गया है. इस बार प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकेंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव

By

Published : Sep 25, 2020, 3:55 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 5:48 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए एक घंटे का समय बढ़ाया है. खास बात यह है कि कोरोना महामारी के कारण इस बार ऑनलाइन नामांकन भी भरे जाएंगे, लेकिन उम्मीदवारों को नामांकन पत्र का प्रिंटआउट जमा करना होगा. ऑफलाइन नामांकन की सुविधा पहले की तरह उपलब्ध रहेगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोरोना काल के कारण सभी तरह की सावधानियों के साथ बिहार के विधानसभा चुनाव होंगे.

सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इस प्रकार एक घंटे मतदान की अवधि बढ़ाई गई है. पहले शाम पांच बजे तक मतदान होता था. हालांकि, यह सुविधा नक्सल प्रभावित इलाकों में नहीं होगी.

यह भी पढ़ें-28 अक्टूबर से तीन चरणों में मतदान, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन होगा. एक बूथ पर सिर्फ एक हजार मतदाता वोट डालेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सात लाख सेनिटाइजर, छह लाख फेस शील्ड और 46 लाख मास्क का इंतजाम रहेगा.

Last Updated : Sep 25, 2020, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details