दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी - 30 दिसंबर को होगी मतगणना

gram panchayat elections
मतदान शुरू

By

Published : Dec 22, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Dec 22, 2020, 1:48 PM IST

11:04 December 22

कोडागु में पहले चरण का मतदान

कोडागु में ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है.

10:32 December 22

3,019 पंचायतों के लिए मतदान शुरू

मतदान शुरू

कर्नाटक के 117 तालुका में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 3,019 पंचायतों के लिए मंगलवार सुबह मतदान शुरू हुआ. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 43,238 सीटों पर करीब 1.17 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन सीटों में से आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि 23,000 से अधिक मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा.

10:31 December 22

कोविड-19 से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन

अधिकारियों ने बताया कि 4,377 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोग या संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोग आखिरी एक घंटे में मतदान कर सकते हैं. मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित कोविड-19 से जुड़े सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 27 दिसम्बर को होगा. दोनों चरणों की मतगणना 30 दिसम्बर को की जाएगी.

10:25 December 22

30 दिसंबर को होगी मतगणना

हुबली में ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं.  ग्राम पंचायत चुनाव 22 दिसंबर और 27 दिसंबर को दो चरणों में होंगे. चुनाव की मतगणना 30 दिसंबर को होगी.

10:25 December 22

अपनी बारी आने का इंतजार करते लोग

शिवमोग्गा में ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए.

09:43 December 22

पहले चरण का मतदान अपडेट

पहले चरण का मतदान शुरू

कर्नाटक में मंगलवार को ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए सात तालुकाओं में मतदान धीमी गति से शुरू हुआ. मतदान के पहले घंटे में ठंड के मौसम में कम मतदान देखा गया, लेकिन दिन बढ़ने के साथ मतदान के बढ़ने की उम्मीद है. ग्राम पंचायत बेलगावी, खानपुर, बैल्हंगल, कित्तूर, गोकक, मुदलगी और हुक्केरी में पहले चरण के चुनाव हो रहे हैं.

Last Updated : Dec 22, 2020, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details