नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग पूरी हो गई है. पहले चरण में करीब 52 प्रतिशत वोट पड़े. कुछ जगहों पर लोगों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जिले के नक्सल प्रभावित गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से भी ऐसी ही तस्वीर आई है. यहां मतदाता ट्रैक्टर से 35 किमी. का सफर तय कर मतदान करने पहुंचे.
बिहार चुनाव में ट्रैक्टर पर मतदान करने पहुंचे लोग, भाड़े के लिए चंदा - bihar election
बिहार विधानसभा चुनाव में कौआकोल प्रखंड के दानियां गांव के मतदाताओं ने वोटिंग केंद्र पहुंचने के लिए पहले चंदा इकट्ठा किया. उस पैसे से ट्रैक्टर की व्यवस्था कर वोटर जंगल से 35 किमीं दूर का सफर तय किया. इसके बाद मतदाता पचम्बा मतदान संख्या-311 पर मतदान करने पहुंचे.
वोटिंग केंद्र पहुंचने के लिए इकट्ठा किया चंदा
कौआकोल प्रखंड के दानियां गांव के मतदाताओं ने वोटिंग केंद्र पहुंचने के लिए पहले चंदा इकट्ठा किया. उस पैसे से ट्रैक्टर की व्यवस्था कर वोटर जंगल से 35 किमीं दूर का सफर तय किया. इसके बाद मतदाता पचम्बा मतदान संख्या-311 पर मतदान करने पहुंचे.
'हमारा बूथ दानिया था, इसे पचम्बा ला दिया गया. इससे बहुत दिक्कत होती है. 26 किलोमीटर की यात्रा करके आए हैं. चंदा इकट्ठा करके ट्रैक्टर से यहां पहुंचे हैं. देरी हो रही है, पता नहीं कितना वोट डाल पाएंगे. हमलोग चाहते हैं कि जो भी प्रत्याशी जीते वह हमारे इलाके के सड़क का निर्माण कराएं. क्योंकि कई बार जब हमलोग मरीज को कांधे पर लादकर अस्पताल ले जाने के लिए निकलते हैं. उनकी रास्ते में ही मौत हो जाती है.' :- वाल्मिकी प्रसाद, स्थानीय