चंदौली/नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण के लिए आज 19 मई रविवार को मतदान हो रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के चंदौली में कुछ लोगों की उंगली पर वोट देने से पहले ही स्याही लगा दी गई. इसके साथ ही उन्हें पैसे भी दिए गए.
कुछ मतदाताओं के हाथ में जबरन पहले से ही स्याही लगा दी गई.
लोकसभा चंदौली क्षेत्र के तारा जीवनपुर गांव के कुछ लोगों का कहना है कि उनकी उंगलियों पर पहले ही स्याही लगा दी गई.इसके लिए उन्हें 500-500 रूपए भी दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि गांव के तीन लोगों ने जबरन हमारी उंगली पर स्याही लगा दी. कहा कि, अब वोट नहीं दे सकते, यह बात बताना भी मत किसी को. उनके अनुसार उन्होंने यह भी पूछा था कि क्या हम भाजपा को वोट देंगे ? न देने की बात पर जबरन स्याही लगाई गई है.