नई दिल्ली : वीवो एक्स 50 स्मार्टफोन को भारत में अत्याधुनिक गिल्बल स्टेलाइजेशन टेक्नोलॉजी, बेहतरीन कैमरा और 60 जूम के साथ लॉन्च किया गया है. देश में वीवो एक्स 50 स्मार्टफोन सिरीज के वीवो एक्स 50 और वीवो एक्स 50 प्रो यह दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं.
चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने भारत में नई एक्स-सीरीज के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में प्रवेश की घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि इसका उत्पादन (मैन्युफैक्चरिंग) ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में होगा.
चलिए अब बात करते है, कैमरें की. वैसे तो दोनों ही फोन के कैमरे अपने आप में अच्छे हैं, लेकिन वीवो एक्स 50 प्रो का गिम्बल कैमरा इसे दूसरे स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है. तो देखते हैं, क्या है यह गिम्बल स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी.
वीवो एक्स 50 प्रो में आपको बिल्ट इन गिम्बल स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी मिलेगी, जो मेन कैमरे को स्टेबिलिटी देता है, कैमरे का यह स्टेबिलिटी सिस्टम, अन्य स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी के मुकाबले रोटेशन और एन्टी शेक एरिया को और बढ़ा देता है, जिससे आपको बहुत क्लियर ईमेज मिलती है.
यह गिम्बल यूजर इटरफेज एक ऐनिमेटेड डॉट है, जो एक सर्कल में रहता है. इससे आपको यह पता चलता है, कि कब आपका फ्रेम स्टेबल है.
वीवो का मोशन डी-ब्लर ऍल्गोरिथम, कस्टम सेन्सर्स और लगातार फोकस ट्रैकिंग, आपकी हर फोटो और विडियो की क्लियरटी को बढ़ाता है.
अगर वीवो एक्स 50 प्रो के कैमरे की बात करें, तो इसमें आपको f/1.6 लेंस और गिम्बल कैमरा सिस्टम के साथ 48 मेगापिक्सल सोनी IMX598 प्राइमरी सेन्सर, 120-डिग्री फ्लिड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल सूपर वाइड एंगल शूटर और F / 2.48 लेंस के साथ 13MP बोकेह शूटर देखने को मिलते हैं.
इसके अलावा 60 गुना जूम के साथ आठ मेगापिक्सल टेलीस्कोपिक कैमरा भी आपको इस फोन में मिलेगा.
वीवो एक्स 50 प्रो का पोटरेट मोड, फोरग्रॉउंड और बैकग्राउंड के अलगाव में अच्छे से काम करता है और अगर हम नाइट मोड की बात करे तो, यह आपकी फोटो को शार्प बनाने के साथ फोटो की हर एक बारीकी को भी बनाए रखता है.