नई दिल्ली : चीनी राष्ट्रपति शी जिंनपिंग की भारत की बहुप्रतीक्षित यात्रा से पहले बीजिंग ने पाकिस्तान के साथ कश्मीर को लेकर भारतीय कदम पर कड़ा रुख अपनाया है. गौरतलब है कि पीएम मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक मुलाकात के लिए जिंनपिंग भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आने वाले हैं.
पाकिस्तान के साथ अपने संयुक्त बयान में, चीन ने कश्मीर में भारत के एकतरफा कदम का विरोध किया और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के माध्यम से विवाद के समाधान की बात कही. साथ ही चीन ने भारत और पाकिस्तान को बातचीत के जरिये मसला सुलझाने को कहा.
पूर्व राजदूत विष्णु प्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत में चीनी बयान को खारिज करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. आपको बता दें कि विष्णु प्रकाश ने चीन में भी सेवा की है. उन्होंने भारत के रुख को दोहराते हुए कहा कि कश्मीर एक आंतरिक मामला है और बीजिंग को इस तरह की टिप्पणी करने से बचना चाहिए.