नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार कांग्रेस सलाहकार समिति के सभी सदस्यों से इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल बैठक की. उन्होंने फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में राहुल गांधी ने राज्य के कांग्रेस नेताओं से कहा कि बिहार की जनता वर्तमान सरकार की नीतियों से त्रस्त व कार्यो से असंतुष्ट है और बदलाव चाहती है.
उन्होंने कहा, 'इसी बदलाव के लिए सरकार विरोधी सारी ताकत एक साथ मिलकर लड़ाई लड़े और एक नई सरकार बनाए, जिससे बिहार की जनता सुकून की जिंदगी जी सके.'
राहुल ने बैठक में कहा, 'बिहार सांस्कृतिक एवं सामाजिक रूप से एक गौरवपूर्ण राज्य रहा है. परिस्थिति एवं कुशासन के कारण यह आज विकास के निचले पायदान पर खड़ा है. एक सोच एवं एक विचारधारा वाले लोगों को एक मंच पर एकत्रित होकर राज्य की जनता के लाभ के काम करना पड़ेगा.'